Aadhar Home Services : Aadhar Card New Services Update : आधार कार्ड की नई सुविधा जारी अब घर बैठे होगा सुधार

Aadhaar Home Services :- देश के सभी आधार कार्ड यूजर्स के लिए एक बेहद जरूरी जानकारी आई है। परिणामस्वरूप, यूआईडीएआई ने एक नई सुविधा स्थापित की है। अब आप घर बैठे ही, बिना घर छोड़े, अपने आधार कार्ड की किसी भी जानकारी में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड की किसी भी जानकारी को बेहतर बनाने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आपका आधार कार्ड बेहतर हो जाएगा।

Aadhaar Home Services : यह पेज आधार होम सेवाओं के बारे में विस्तार से बताता है, जिसमें यह भी शामिल है कि आप अपने आधार कार्ड को अपग्रेड करने के लिए स्वयं कैसे आवेदन कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी। आप आधार कार्ड सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में अधिक जान सकते हैं।

Aadhaar Home Services

Post Name Aadhar Card New Services Update 
Post Date 26/08/2023
Post Type Aadhar Update Online
Portal Name MY Aadhaar
Update Name Aadhaar Home Services
Department UIDAI
Apply Online
Official Website https://myaadhaar.uidai.gov.in/

 

Aadhaar Home Services: आप इन सभी जानकारियों में सुधार कर सकते हैं।

  • Fresh Aadhaar Enrolment
  • Name Update
  • Email ID Update
  • Photograph (Biometrics) Update
  • Date of Birth Update
  • Gender Update
  • Address Update
  • Mobile update

Aadhar Update आवेदन शुल्क

आधार नामांकन या नया आधार:- निःशुल्क
आयु वर्ग के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट जांच
05 to <07 years निःशुल्क
07 to <15 years Rs 100
15 to <17 years निःशुल्क
> 17 years Rs 100
Biometric Update with or without Demographic Update Rs 100
Demographic Update Rs 50
e-Aadhaar download and color print on A4 Sheet Rs 30
Charges for Home Enrolment Services Rs 700

 

Aadhaar Home Services : ऐसे करे ऑनलाइन सुधार के लिए आवेदन

  • Aadhaar Home Services इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Book an Appointment का सेक्शन मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको अपने नजदीकी City को select करना होगा |
  • इसके बाद आपको Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Aadhaar Special Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने नया विकल्प (Home Service) देखने को मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना Area Pin Code* डालकर Check Availability पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको ये जानकारी मिलेगी आपको Area में ये सुविधा है या नहीं |
  • फिर उसके अनुसार आप इसके तहत ऑनलाइन Appointment Book कर सकते है |
  • जिसके बाद आपके घर पर आधार के तरफ से व्यक्ति आपके आधार कार्ड में सुधार कर देगे |

Aadhaar Home Services :- महत्वपूर्ण लिंक

HOME Click Here
Aadhar Update Online Apply Click Here
Join WhatsApp Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top